MP Board new time table 2020
मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के पत्र क्रमांक 596/670/2020/20-2 भोपाल, दिनांक 19.03.2020 के परिपालन में राज्य में लोक स्वास्थ एवं लोकहित में नोवेल कोरोना वाइरस (COVID-19) के संक्रमण से बचाव हेतु एवं विद्यालायों में एक स्थान पर विद्यार्थियों के समूह में एकत्रित/उपस्थित होने के परिणामस्वरुप उक्त बीमारी के संभावित खतरे की रोकथाम करने के उद्देश्य से वर्तमान परिस्थितियों की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए मण्डल के पत्र कमांक/1625/परीक्षा समन्वय/2020 भोपाल, दिनांक 19.03.2020 एवं पत्र कमांक/1628/परीक्षा समन्वय / 2020 भोपाल, दिनांक 25 मार्च 2020 द्वारा दिनांक 20 मार्च 2020 से दिनांक 11 अप्रैल 2020 तक की आयोजित होने वाली मण्डल की समस्त परीक्षायें तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक स्थगित की गई थी।
मण्डल परीक्षायें वर्ष 2020 में सम्मिलित होने वाले छात्रों व उनके अभिभावको की चिंता को कम करने तथा बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों के भविष्य को दृष्टिगत रखतें हुये निम्न सलाह/ सूचना जारी की जा रही हैं । वर्तमान परिस्थिति को देखते हुये मण्डल की हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी की शेष बची परीक्षायें कराया जाना संभव नहीं है। केवल उन्हीं विषयों की परीक्षायें मण्डल द्वारा आयोजित की जावेगी जिन विषयों में छात्रों को उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश हेतु अत्यंत आवश्यक है अन्यथा उन्हें कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। जिन विषयों की परीक्षायें आयोजित नहीं की जावेंगी उनके मूल्यांकन/ अंक योजना पृथक से निर्धारित की जावेगी।
पूरी जानकारी प्राप्त करने हेतु आप इस PDF को जरूर पड़े ।
Download PDF - Click Here